होम / Police Arrested Ten Members Of Solver Gang: UPTET में सेंधमारी करते मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 सॉल्वर्स, 1.50 लाख लेकर दूसरे के नाम पर देने पहुंचे थे परीक्षा

Police Arrested Ten Members Of Solver Gang: UPTET में सेंधमारी करते मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किए 10 सॉल्वर्स, 1.50 लाख लेकर दूसरे के नाम पर देने पहुंचे थे परीक्षा

• LAST UPDATED : January 24, 2022

Police Arrested Ten Members Of Solver Gang

इंडिया न्यूज़, मथुरा:
Police Arrested Ten Members Of Solver Gang: मथुरा पुलिस ने UPTET की परीक्षा में दूसरे अभ्यार्थियों की जगह पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सॉल्वर गैंग परीक्षा देने के नाम पर एक अभ्यर्थी से 1.25 से 1.50 रुपए तक वसूलता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 9 राजस्थान के और एक मथुरा का रहने वाला है।

सॉल्वर गैंग की UPTET में सेंध

यूपी में टेट परीक्षा में लगातार धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे पहले 28 नवंबर को पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। रविवार को हुई परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी। मथुरा की थाना हाईवे और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों से सामान किया बरामद

पुलिस ने सॉल्वर गैंग के विजय, हनुमान राम, लक्ष्मी नारायण, रमेश, प्रदीप, सुरेंद्र, गोविंद, दिनेश कुमार, मांगे लाल और डोरीलाल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नगद, 10 मोबाइल, तीन एडमिट कार्ड, डुप्लिकेट आंसर की बरामद की गई हैं। जिन सात लोगों के स्थान पर सॉल्वरों को बिठाया गया था, अब उनकी तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य लोगों को भी तलाश किया जा रहा है।

Read More: Election Commission Sent Notice to Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 300 यूनिट मुफ्त बिजली हस्ताक्षर अभियान पर मांगा जवाब

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox