बाल का सफेद होना सामान्य है बढ़ती उम्र के साथ !
40 की उम्र पार करने के बाद होने लगते है बाल सफ़ेद।
अगर आप 40 के बाद भी अपने काले बाल चाहते है।
तो फॉलो करे ये टिप्स
अपने शरीर में विटामिन की कमी ना होने दे।
अपनी डाइट में पोषक तत्वों का भरपूर खाना शामिल करे।
कई बार तनाव के कारण भी बाल सफेद होने लग जाते है।
ऐसे में आप ज्यादा स्ट्रेस ना ले।
बालों में लगाएं जैतून और अरंडी का तेल
बालों को नरम रखने के लिए लगाये नारियल का तेल ।
बालों को नरम रखने के लिए लगाये नारियल का तेल ।