Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआगराAgra news : कॉमर्शियल एलपीजी रीफिल की दरों मे आई कमी

Agra news : कॉमर्शियल एलपीजी रीफिल की दरों मे आई कमी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), रिंकी उपाध्याय, Agra news: लगातार कॉमर्शियल एलपीजी रीफिल की दरों को कम किए जाने का निर्णय उपयोगकर्ताओं को राहत दे रहा है। सितंबर 2023 की रेट लिस्ट में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की रीफिल का रेट 1735 रुपये से कम करके 1577.50 किया गया है। दो दिन पहले घरेलू उपभोक्ताओं की रीफिल पर 200 रुपये की गिरावट की गई थी। अब 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की रीफिल 915.50 रुपये रह गई है।

कालाबाजारी पर भी लगेगा अंकुश

उम्मीद है कि इसका फायदा उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। वितरकों का मानना है, कि यह कवायद जारी रहे तो गैस की कालाबाजारी पर भी अंकुश लग सकता है। हाल की कॉमर्शियल की गिरावट के बाद घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी का अंतर रुपये किलो रह गया है। वितरकों के अनुसार 19 मई, 2022 को कॉमर्शियल सिलेंडर की 19 किलो की रीफिल 2397 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। उसके बाद से अब तक 16 महीने के अंतराल में 820 रुपये की कमी आ चुकी है।

वर्तमान दाम

प्रति किलो घरेलू एलपीजी 64.47

प्रति किलो कॉमर्शियल एलपीजी 83.02

मौजूदा अंतर 18.55 रुपये प्रति किलो

घरेलू और कॉमर्शियल के दामों में कम अंतर

एक वितरक ने बताया कि पहले घरेलू और कॉमर्शियल गैस के दाम में 54 रुपये किलो से अधिक का अंतर था। इसके चलते घरेलू गैस का दुरुपयोग होने लगा था। गैस कटिंग वाले घरेलू सिलेंडरों से व्यावसायिक सिलेंडर भर देते थे। अब अंतर कम हो गया है तो उनको इस कार्य में मुनाफा न के बराबर रह गया है। इससे व्यावसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल बढ़ेगा।

16 महीने पहले की दरें

प्रति किलो घरेलू एलपीजी 71.51

प्रति किलो कॉमर्शियल एलपीजी 126.15

चार महीने पहले अंतर 54.64

अब घरेलू नॉन सब्सिडी एवं कॉमर्शियल गैस की रीफिल में मामूली अंतर रह गया है। इससे गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है। विपुल पुरोहित, अध्यक्ष, इंडेन वितरक संघ, आगरा संभाग

यह भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular