Saturday, May 11, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआगराआगरा : वायु प्रदूषण के कारण 'ताजमहल' छुपा धुंध में, देखें वीडियो

आगरा : वायु प्रदूषण के कारण ‘ताजमहल’ छुपा धुंध में, देखें वीडियो

- Advertisement -
India News(इंडिया न्यूज़) : दिल्ली _NCR की धुंध अब यूपी के कई जिलों को आबो हवा को प्रदूषित कर रही है। बता दें, प्रदूषण का प्रभाव अब आगरा की हवा में देखें को मिल रहा है। यहाँ की हवा लगातार जहरीली होती जा है। पहले ताज व्यू पॉइंट से पर्यटक यमुना नदी के साथ ताजमहल का दीदार करते थे अब वह जगह भी सुनी पड़ी हुई है। अब पॉल्यूशन की वजह से ताज महल दिखाई नहीं दे रहा।

आगरा में एक्यूआई 173 पार

सीधे तौर पर कहे तो प्रदूषण की मार अब आगरा के टूरिज्म पर भी पढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आगरा के मेहताब बाग के पास स्थित ताज व्यू पॉइंट और आगरा विकास प्राधिकरण पार्क से पर्यटक ताजमहल का दीदार करने के लिए आते थे, लेकिन जिस तरह से आगरा की आबोहवा खराब हुई तो इससे ताजमहल ही दिखना बंद हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा में एक्यूआई सुबह के समय पर लगभग 173 पार कर चुका है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से ताजमहल धुंध में छिप गया है।

also read : UP: दिवाली से पहले बोनस देगी योगी सरकार, DA भी बढ़ाएगी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular