Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशAhmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur : गोरखपुर कोर्ट में...

Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur : गोरखपुर कोर्ट में पेश हुआ आतंकी मुर्तजा, 16 अप्रैल तक मिली पुलिस को रिमांड

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur : गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले का मुख्य आरोपी मुर्तजा को लेकर कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। सोमवार सुबह एटीएस ने मुर्तजा को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे फिर 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है। इससे पहले उसे 7 दिनों की रिमांड पर रखा गया था। इस बीच मुर्तजा के परिवार ने एटीएस को बताया कि रैंगिंग के कारण उसने आईआईटी का हॉस्टल छोड़ दिया था। (Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur)

वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इससे उसे परिवार के साथ मुंबई में रखकर आईआईटी में पढ़ाया गया। पूछताछ में मुर्तजा ने बताया कि वर्ष 2017 में इंटरनेट पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगा। यहीं उसको ऐसे विचार आने लगे कि वह जन्नत में है, लेकिन अल्लाह उससे खफा है। मुर्तजा को लगा कि वह होमो सेक्सुअल है। जब ये बातें घरवालों को पता चलीं, तो उन्होंने उसका इलाज कराना शुरू कराया। डॉक्टरों ने इसे हाइपोमेनिया बीमारी बताया।

सीरिया के आतंकी संगठन से वास्ता (Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur)

जनवरी 2020 से मुर्तजा हाईटेक कंप्यूटर कोडिंग सीखने लगा। इसी दौरान एक बार फिर सीरिया के आतंकी संगठनों के संपर्क में आया। उनसे प्रभावित होकर नेपाली खातों से आठ लाख रुपये भेज दिए। मुर्तजा को लगने लगा था कि मुस्लिमों को पूरी दुनिया परेशान कर रही है। (Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur)

कट्टरपंथी विचारधारा के चलते वह जिहादी मानसिकता का हो गया। इस बीच नेपाल सीमा पर स्थित संदिग्ध मदरसों में जाकर तकरीरें सुनने लगा। मुर्तजा ने कई खातों में रुपये भेजे हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद एटीएस अब उसकी संपत्ति का ब्योरा भी जुटा रहा है। यह देखा जाएगा कि उसकी कमाई कितनी थी और उसने कितने रुपये दूसरे लोगों को भेजे हैं।

(Ahmad Murtaza Abbasi in ACJM Court in Gorakhpur)

Also Read : Akhilesh Yadav’s Attack on UP Government : अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर हमला, बोले- कानून व्यवस्था से लेकर सबकुछ चौपट

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular