Monday, July 1, 2024
HomeFamous PlaceAnil Ambani In Varanasi: परिवार संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे...

Anil Ambani In Varanasi: परिवार संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे अनिल अंबानी!

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Anil Ambani In Varanasi: अभी जल्द में ही अनिल अंबानी को उनके  परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते देखा गया है। आनंद अंबानी इन दिनों अपने अपने परिवार के साथ फैमली ट्रिप पर आए हुए हैं।

वाराणसी घूम रहे अनिल अंबानी

उद्योगपति अनिल अंबानी इन दिनों परिवार समय काशी में प्रवास कर रहें हैं। मंगलवार 19 दिसंबर को वह चार्टर से वाराणसी आए। इसके बाद उन्होंने मां कोकिलाबेन, पत्नी टीना अंबानी बहन साथ घाट घूमने पहुंचे। इसके बाद क्रूज से नौका विहार करने के बाद गंगा आरती देखने पहुंचे।

साथ में है कृष्णमूर्ति परिवार 

इसके बाद बुधवार 20 दिसंबर को उन्होंने  विश्वनाथ धाम और विशालाक्ष्मी मंदिर में दर्शन और पूजा की। उनके साथ प्रख्यात उद्योगपति नारायण कृष्णमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा कृष्णमूर्ति और कृष्णमूर्ति परिवार की बाकी लोग भी थे।

निजी सुरक्षा के साथ वाराणसी पहुंचे

दोनों ही परिवार अपने निजी सुरक्षा के साथ वाराणसी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार यह नदेसर में पैलेस में ठहरे थे।

ये भी पढ़ें-PM Modi: मुस्लिमों के लिए भारत की जमीन जन्नत है….बोले पीएम मोदी

CM Yogi In Ayodhya Live: राम-मंदिर का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी!

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular