India News, (इंडिया न्यूज), Bike Safety Tips: नई बाइक खरीदने का शौक किसे नहीं होता। आज बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार ऑप्शन हैं। लेकिन लोगों के मन में कहीं ना कहीं इस बात का डर हमेशा रहता है कि कहीं चोर उनकी बाइक पर हाथ ना साफ कर जाएं। चुकी ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं इसलिए लोगों में भय बैठ गया है।
अपराधी इतने ज्यादा हाईटेक हो गए हैं कि बाहर क्या घर में रखी बाइक भी बहुत ही आसानी से गायब कर देते हैं। फिर हम हाथ मलते रह जाते हैं। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं होता है। इसमें वक्त और पैसा दोनों ही बर्बाद होते हैं। ऐसे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। लेकिन इसके साथ ही हमें भी सावधान रहने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम आपको अपनी बाइक को चोरों से प्रोटेक्ट करने का रामबाण इलाज बताएंगे।
(Good Lock System)
कहते हैं ना घर का ताला जितना मजबूत होगा उतना ही सुरक्षित होगा। कुछ ऐसा ही बाइक के साथ भी है। बाइक की सेफ्टी के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद लॉक का ही यूज करें। यू शेप और डिस्क लॉक बहुत ज्यादा अच्छा ऑप्शन है। हार्ड स्टील से बने होने के कारण ये ज्यादा मजबूत होते हैं।
(Park your bike at the right place)
कभी भी अपनी बाइक को ऐसी जगह पार्क ना करें जो बहुत सुनसान हो। सही रौशनी वाली जगह पर बाइक पार्क करें। वो एरिया एक्टिव हो।
अपनी बाइक को हमेशा कवर करके रखें। इससे धूल मिट्टी के साथ चोर से भी बचाव किया जा सकता है।
(Use of More than one lock)
केवल एक नहीं बहुत सारे लॉक का इस्तेमाल करें। इससे सेफ्टी की एक परत बन जाएगी। इससे चोरों के पसीने छूट जाएंगे।
(Alarm System)
आपने सूना होगा लोग आज कल अपनी गाड़ी में अलार्म लगाते हैं। इससे अगर कोई आपकी बाइक को टच भी करेगा तो जोर- जोर से अलार्म बजने लगेगा। आज बाजार में कई सारे बाइक के लिए आवाज वाले अलार्म सिस्टम हैं।
(Tracking Device)
आप अपनी गाड़ी में ट्रैकिंग डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अगर आपकी बाइक चोरी भी होती है तो यह डिवाइस पता लगाने में मदद करेगा।
(Chain lock for bike theft)
भले ही ये तरीका बहुत पुराना है लेकिन Bike Chori होने से बचाने में कारगर है। जब कहीं बाइक पार्क करें तो उसे किसी खंबे के या आसपास मजबूत चीज के साथ चेन से बांध कर लॉक कर दें।
आजकल डिस्क ब्रेक वाली गाडियाँ डिमांड में है। बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए यह भी तरीका है। डिस्क ब्रेक लॉक का साइज छोटा होता है। लेकिन काफी मजबूत होता है।
इसके लिए आपको अपनी बाइक को थोड़ा मोड़ीफ़ाई करवाना होगा। अपनी बाइक को ऑन-ऑफ करने का एक अलग से सिस्टम बनाना होगा। इसमें कोई हिडन स्विच बना सकते हैं। बाइक में ऐसी जगह फिक्स करें जो चोरों की नजर में ना आए। ये स्विच जब तक ऑन न हो तब तक गाड़ी चाबी के साथ या बिना चाबी के स्टार्ट ही नही हो सकता है।
ALSO READ:
Azamgarh में अनियंत्रित कार ने 5 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा! कार और ट्रक की भिड़ंत, 8 लोगों की जिदा जलकर मौत
बेटा बना हैवान, मां का सिर किया धड़ से अलग फिर पूरे गांव में लेकर घूमा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…