Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsAyodhya News : राजस्थान से अयोध्या पहुंचा पहला श्रीराम स्तंभ, राम वनगमन...

Ayodhya News : राजस्थान से अयोध्या पहुंचा पहला श्रीराम स्तंभ, राम वनगमन स्थलों को मिलेगी नई पहचान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Ayodhya News अयोध्या : जहां-जहां भगवान राम के चरण पहुंचे उन स्थलों पर श्रीरामस्तंभ स्थापित किया जाना है। पहला श्रीराम स्तंभ पौराणिक धरोहर मणिपर्वत पर स्थापित होगा।

श्रीराम स्तंभ राजस्थान से ट्रक के जरिए शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ था जो सोमवार की दोपहर में कारसेवकपुरम पहुंचा।

स्तंभ पर की गई पुष्पवर्षा

यहां पहुंचने के बाद वैदिक आचार्यो ने श्रीराम स्तंभ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। रास्ते में कई स्थानों पर स्तंभ पर पुष्पवर्षा भी की गई। देखने के लिए लोगों की कई जगहों पर भीड़ भी लग गई। बताया गया कि श्रीराम स्तंभ को रामसेवकपुरम् में सुरक्षित रखा जा रहा है।

राजस्थान के बलुआ पत्थर से बना है स्तंभ

इस स्तंभ को पितृपक्ष के बाद मणिपर्वत पर स्थापित किया जाएगा। यह स्तंभ राजस्थान से 1200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अयोध्या पहुंचा है। स्तंभ की ऊंचाई 15 फीट है। यह राजस्थान के बलुआ पत्थर से बना हुआ है। जिस स्थान पर यह स्तंभ लगेगा वहां की महत्ता इस पर अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व स्थानीय भाषा में दी जाएगी।

इस पर क्यूआर कोड भी लगा होगा जिसे स्कैन करते ही भक्तों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। रामवनगमन स्थल के 290 स्थानों पर अशोक सिंहल फाउंडेशन के संयोजन में श्रीराम स्तंभ स्थापित कर इन्हें नई पहचान देने की योजना है।

Also Read – Pilibhit News : बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा कि …

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular