Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्याAyodhya News:  राम लला का भव्य मंदिर 2024 में बनकर तैयार, रामलला...

Ayodhya News:  राम लला का भव्य मंदिर 2024 में बनकर तैयार, रामलला की सुरक्षा का बड़ा जिम्मा सुरक्षा एजेंसियों पर…

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Akhand Singh, Ram Mandir News: भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है जनवरी 2024 में भगवान राम लाल को देश के प्रधानमंत्री उनके भव्य राजमहल में विराजमान करेंगे जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है लेकिन वही अयोध्या सीधे आतंकी निशाने पर आ गया है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आई एस आई देश में कुछ बड़ा प्लान कर रही है शायद यही वजह है कि पड़ोसी जनपद गोंडा में आईएसआई के एजेंट कि बीते दिनों गिरफ्तारी के बाद चार और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रामनगरी सुरक्षा के लिहाज से हमेशा सख्त पहरे में रहती है।

हाईटेक तकनीकी के साथ रामनगरी की सुरक्षा

राम नगरी में प्रवेश द्वार से लेकर रामलला के जन्म स्थान तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है इसके साथ की जगह जगह पर सुरक्षा बल तैनात हैं जो अयोध्या में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वहां की मॉनिटरिंग तकनीकी से करते हैं लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जिस तरह से आईएसआई के एजेंट की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में देखी गई है उसे यह कयास लगाया जा रहा है कि राम मंदिर की स्थापना के पहले कोई बड़ा प्लान आतंकी संगठन कर रहे हैं हालांकि खुफिया एजेंसी की सतर्कता से कई लोग पकड़े गए और एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है

मंदिर की सुरक्षा तीन चरणों में

राम मंदिर की सुरक्षा तीन चरणों में की जाती है पहले चरण को ग्रीन जोन दूसरे चरण को येलो जोन और सबसे लास्ट भगवान राम लला के क्षेत्र को रेड जोन में बांटा गया है उनकी सुरक्षा को लेकर भी सुरक्षा बलों की विशेष तैयारी होती है उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ पीएससी के जवान रामनगरी के ग्रीन जोन यानी कि अयोध्या के प्रवेश द्वार से अंदर का क्षेत्र उसके बाद आता है येलो ज़ोन हनुमानगढी और कनक भवन के साथ राम जन्मभूमि के सराउंडिंग एरिया को येलो जोन माना जाता है

जहां की सुरक्षा में पीएससी के साथ उत्तर प्रदेश की जवान तैनात रहते हैं और सबसे आखरी में होता है रेड जोन यानी की राम जन्मभूमि का क्षेत्र जिसकी सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ का होता है। सीआरपीएफ की बटालियन भगवान राम लाल के गर्भ ग्रह से लेकर रेड जोन तक की सुरक्षा की कमान संभालती है राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की कमान भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रैंक के अधिकारी के हाथ में होती है जिसकी नियुक्ति मंत्र राम जन्मभूमि के परिसर के लिए की जाती है जिसे एसपी सुरक्षा का नाम दिया जाता है

भगवान राम की नगरी अब सुरक्षा घेरे में जरूर है लेकिन राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं यह माना जा रहा है कि लाखों की संख्या में राम भक्त राम नगरी में मौजूद होंगे ऐसे में राम भक्तों की सुरक्षा के साथ और राम की नगरी और फिर रामलला की सुरक्षा का बड़ा जिम्मा सुरक्षा एजेंसियों पर है लिहाजा हाईटेक तकनीकी के साथ रामलला की नगरी की सुरक्षा तो की ही जा रही है इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

Also Read: Population Control: जनसंख्या नियंत्रण पर यतींद्रानंद गिरि महाराज ने की चिता जाहिर, कहा- आज भारत की आबादी दुनिया की आबादी..

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular