Friday, July 5, 2024
Homeआजमगढ़Azamgarh: जिले के 219 फर्जी मदरसा संचालकों पर दर्ज होगा मुकदमा, हाई...

Azamgarh: जिले के 219 फर्जी मदरसा संचालकों पर दर्ज होगा मुकदमा, हाई कोर्ट ने SIT रिपोर्ट को रद्द करने व कार्रवाई रोकने से किया इंकार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh: हाईकोर्ट ने SIT की आज़मगढ़ जिले के 219 फर्जी मदरसों की शासन को सौंपी रिपोर्ट को रद्द करने से इनकार कर दिया। साथ ही रिपोर्ट पर क्रियान्वयन पर लगाई गई रोक को भी हटाने का निर्देश दिया है। जिले के 313 में 219 मदरसे केवल कागजों पर चलते मिले थे, *मदरसे तो थे लेकिन काग़ज़ पर जो निराकार स्वरूप में फ़ाइलो में ही घूम रहे थे। अदालत के फ़ैसले से फर्जी मदरसा संचालकों की मुसीबत बढ़ गई है। निदेशालय का आदेश मिलते ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग फर्जी मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायेगा।

2017 में इस बात की शिकायत प्रदेश सरकार से की गई

इस पूरे मामले में हमने जब ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से बात की तो अधिकारी का कहना है कि उनको हाईकोर्ट के फ़ैसले की खबर अख़बारों से मिली है जैसे ही उनके पास आदेश की कॉपी आएगी वो इस पर कार्यवाही करेंगी तथा सभी संबंधित फर्जी मदरसा संचालकों की थानावार सूची बनेगी और मुकदमा दर्ज कराएंगी। उधर, हाईकोर्ट का फैसला आते ही फर्जी मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2009-10 में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता और अनुदान देने का मामला प्रकाश में आया था। 2017 में इस बात की शिकायत प्रदेश सरकार से की गई थी।

पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी के जिम्मे दे दी

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच एसआइटी के जिम्मे दे दी थी। विशेष जांच दल ने इस प्रकरण में अल्पसंख्यक विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई। जिले के 313 में 219 मदरसों में केवल कागजों पर संचालित होते मिले थे। इसमें 39 को तो आधुनिकीकरण के नाम पर भुगतान हो चुका है। 30 नवंबर 2022 को एसआइटी की जांच रिपोर्ट पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने फर्जी मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की संस्तुति की थी। साथ ही तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और रजिस्ट्रार भी दोषी पाये गये थे। जिनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है।

फर्जी मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद निदेशालय से आदेश मिलते ही संबंधित फर्जी मदरसा संचालकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया जायेगा। एसआइटी की जांच में फर्जी मिले मदरसों की सूची थानावार से निकाली जायेगी। उसके बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Also Read: Lucknow Accident: यूपी में तेज बारिश का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से युवक हुआ घायल, मकान में आई दरारें

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular