Saturday, July 6, 2024
HomeBreaking NewsBadaun Crime: पत्नी ने की पति की हत्या, मामला जानकर पुलिस भी...

Badaun Crime: पत्नी ने की पति की हत्या, मामला जानकर पुलिस भी हैरान

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Crime: बदायूं जिले में हुई दो दिन पहले हत्या क़ा पुलिस नें सफल अनावरण किया है। पुलिस नें हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पत्नी नें मामूली कहासुनी के बाद जब पति सो गया तो पत्नी नें सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। उसके बाद थाने जाकर अपनें घर में लूट और हत्या क़ा नाटक रच दिया और पुलिस को बताया की कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और लूट कर घर क़ा सामान नगदी जेवर ले गए । जब उसके पति नें इसका विरोध किया तभी बदमाशों नें पति की हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर मंडियां क़ा है। 24 मई को ममता अपने परिवार के साथ थाना इस्लामनगर पर आयी तथा एक लिखित तहरीर देते हुये बताया कि 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में घुसकर उसके पति महेश के सिर मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डन्डा मार मारकर घायल करने से मृत्यु हो गयी। घर मे रखे नगदी जेवरात लूट ले गए । पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पुलिस के होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच सपा को लगा बड़ा झटका! विधायक रफीक अंसारी गिरफ्तार

पुलिस ने दी जानकारी

जांच में पुलिस नें महेश की पत्नी ममता को दोषी पाते हुये गिरफ्तार कर लिया एसएसपी आलोक प्रियदर्शी नें जानकारी देते हुये बताया की मृतक महेश की पत्नी ममता नें रात में कुछ कहा सुनी के बाद मोटर साइकिल के शौकर राड से मृतक के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। उसके घर में रखे सिल-बट्टे से मृतक के माथे गर्दन व चेहरे पर जोरदार वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

पत्नी ममता नें अपना गुनाह कबूल करते हुये बताया की गांव के ही लेखराज के घर उसका ज्यादा आना जाना था। लेखराज को रुपये भी उधार देता था वापस नही लेता था। इस बात को लेकर जब मै अपने पति से कहती थी तो वह मेरे साथ मारपीट करता था तथा घर मे घर की जरुरतों का कोई सामान नहीं लाता था। मै आस-पास के रहने वाले व्यक्तियों से अपने किसी काम से बात करती थी तो मेरे पर शक करता था।

ये भी पढ़ें: Meerut: बाराबंकी के सपा विधायक रफीक अंसारी को किया गिरफ्तार, हाई कोर्ट ने 101 गैर जमानती वारंट किए जारी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular