Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तराखंडBadrinath Highway: भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, तीर्थयात्रियों को रास्ते...

Badrinath Highway: भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, तीर्थयात्रियों को रास्ते में ही रोका

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़)चमोली :“Badrinath Highway” बद्रीनाथ हाइवे पर हेलंग में पहाड़ी से मलवा आने के कारण मार्ग बंद होने के चलते प्रशाषन ने रोकी बद्रीनाथ यात्रा । पुलिस ने गौचर , कर्णप्रयाग और लंगासू में बेरियर लगाकर बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपने अपने स्थानों पर रुकने को कहा है।

मलवा आने से हेलंग के पास रास्ता अवरुद्ध

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने से हेलंग के पास रास्ता अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के दौनों ओर बद्रीनाथ आने जाने वाले तीर्थयात्रियों के सैकड़ो वाहन फँसे है। जिसके चलते क़रीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। वहीं उम्मीद है की कल सुबह तक हाईवे खुल जाएगा।

होटलों में रुकने की जा रही अपील

पुलिस के द्वारा हाईवे खुलने तक बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को चमोली,पीपलकोटी,बिरही के आसपास होटलों में रुकने की जा रही अपील। हाईवे बंद होने के कुछ ही देर बाद एनएच द्वारा यहां मशीनों से मलबा सफाई काम शुरू किया गया लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा व पत्थर गिरते रहे। इससे कार्य प्रभावित हुआ। दोपहर बाद यातायात बहाल हो पाया, लेकिन फिर मलबा-बोल्डर आने से बंद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

Also Read: Uttarakhand Congress : कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को बैन करने के बाद कांग्रेस करेगी हनुमान चालीसा पाठ

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular