Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडBageshwar By Polls: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में 5 प्रत्याशियों के भाग्य जनता...

Bageshwar By Polls: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में 5 प्रत्याशियों के भाग्य जनता के हाथ, बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम 

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Bageshwar By Polls: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां अपने लक्ष्य तक पहुंच चुकी हैं। आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहे है जो कि शाम 5 बजे तक जारी रहेगें। वहीं सोमवार के दिन बड़े दलों के कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर वोटरों से मुलाकात की। नेताओं ने महंगाई और विकास के नाम पर वोट करने की अपील की। वहीं चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान कराने के आदेश दिए हैं।

चुनाव मैदान में 5 प्रत्याशी

बागेश्वर जिले के 188 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था का  दुरुस्त है। बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 824 कार्मिक लगाई गई हैं। 15 अतिसंवेदनशील बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ती हुई हैं। बीजेपी, कांग्रेस, उपपा, सपा और उक्रांद सहीक 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें बीजेपी व कांग्रेस की सिधी टक्कर दिखाई देती हुई दिख रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल कहा कि सभी टीमें बूथ पर पहुंच गई हैं। उन्हें व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आदेश दिए गए हैं।

बूथ पर कड़ी सुरक्षा- पुलिस

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “उपचुनाव के लिए सुरक्षा कर्मी बूथ पर पहुंच गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पटवारी क्षेत्र में भी पुलिस की नियुक्त की गई है। टीमों को पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व और निरीक्षक टीआर बगरेठा प्रभारी चुनाव सैल ने दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

ये लोग भी देगें मतदान

  • दिव्यांग मतदाता 1355
  • सर्विस महिला मतदाता 57
  • कुल सर्विस मतदाता 2207
  • कुल मतदान केंद्र 172
  • सखी बूथ एक, आदर्श बूथ 5
  • कुल सुरक्षाकर्मी 1444

कार्रवाई भी जारी

  • आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण 2
  • जब्त धनराशि 1 लाख 83 हजार 850
  • जब्त मदिरा 3350 लीटर
  • चरस 58 किलोग्राम
  • सिल्वर जब्त 55 किलो

ALSO READ: Bageshwar Bypoll Live: उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक हुआ 10.02% मतदान, प्रदेश के पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता के हाथ

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular