Thursday, July 4, 2024
Homeउत्तर प्रदेशBahraich: थाने में मिला महिला सिपाही का शव, परिजनों ने आला अधिकारियों...

Bahraich: थाने में मिला महिला सिपाही का शव, परिजनों ने आला अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

- Advertisement -

Bahraich

इंडिया न्यूज, बहराइच (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक महिला सिपाही का शव थाना परिसर में मिला। महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सहित पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने महिला सिपाही की मौत पर संदेह जताया है।

परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि थाने पर तैनात उच्चाधिकारी उसकी बहन पर दबाब बनाकर प्रेशर में काम ले रहे थे। जिसके चलते वह थाने से तबादला कराना चाहती थी। इसके लिये 2 बार एसपी के सामने उसकी पेशी भी हो चुकी थी। बावजूद इसके मृतका की सुनवाई करने वाला कोई नहीं था।

2019 बैच की सिपाही थीं निधि सिंह
उन्नाव की निवासी निधि सिंह ने 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस को जॉइन किया था। वह पिछले दो सालों से बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में तैनात थी। शुक्रवार को महिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिला। महिला सिपाही की संदिग्ध मौत पर एसपी प्रशांत वर्मा और एसपी सिटी ज्ञानेन्जय सिंह का कहना है कि घटना से पहले महिला सिपाही किसी से मोबाईल पर बात कर रही थी फिर उसने अचानक फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उन्होंने आगे कहा कि कॉल डिटेल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Maharajganj: कोर्ट में 33 साल चला चोरी का मुकदमा, दोषियों को मिली मात्र एक दिन की सज़ा!

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular