Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsBalia: न्याय पर उठा बड़ा सवाल, पीड़िता ने CM योगी और PM...

Balia: न्याय पर उठा बड़ा सवाल, पीड़िता ने CM योगी और PM मोदी से लगाई गुहार

- Advertisement -

Balia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक खबर आ रही है।  जहां पर चर्चित व्यापारी नन्द लाल गुप्ता के सुसाइड केस में आरोपी लॉगिन को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। बलिया जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में आरोपियों को जमानत दे दी है। जिसके बाद व्यापारी के परिजन हताश और निराश नज़र आ रहे हैं।

विपक्ष ने बनाया था मुद्दा लेकिन दोषियों को नहीं मिली सजा

इस घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि कई कि इस दौरान कई बड़े से बड़े नेताओं को आना पड़ा। सत्ता पक्ष ने जहां निष्पक्ष कार्रवार्ई का भरोसा दिया तो वहीं विपक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। न्याय दिलाने की बात कही तो गई थी लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या दोषियों को सजा मिली? नेताओं ने इस मामले को विधानसभा से संसद भवन तक मामला उठाया था।

परिवार ने मांगी योगी-मोदी से मदद

लेकिन जिला कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पीड़ित परिजनों के बीच हताशा और निराशा नज़र आ रही है। पीड़ित परिजनों ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है और साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।

क्या है मामला?

बता दें कि बलिया के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले गन हाउस के संचालक नन्द लाल गुप्ता ने सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। दबंग सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने ये सुसाइड सोशल मीडिया पर लाइव किया था। जिसके बाद इस मामले में आरोपी सूदखोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा ‘करो या मरो’ मुकाबला जानें कब,और कहां खेला जाएगा मैच; टीम इंडिया की प्लेइंग-11

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular