Tuesday, June 25, 2024
HomeBreaking NewsBallia News: गंगा में नहाते समय दर्दनाक हादसा, 5 लोग डूबे; तलाश...

Ballia News: गंगा में नहाते समय दर्दनाक हादसा, 5 लोग डूबे; तलाश जारी

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज),Ballia News: रविवार को गंगा दशहरा पर स्नान करते समय यूपी दिशा में दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गई। वहीं बिहार की तरफ गंगा नदी में स्नान करते समय चार युवक डूब गए। मौके पर पहुंची दोकटी पुलिस डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: UP Politics: ‘सरयू में जिसने खून बहाया, उनकी जीत हो गई’, अयोध्या में भाजपा की हार पर बोले साक्षी महाराज

गंगा दशहरा पर रविवार की सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज निवासी कुमारी अंशु पुत्री स्वर्गीय फिरंगी यादव अपनी मां व बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई।

सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर

इसी घाट के सामने बिहार की तरफ बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रेशू (19) पुत्र संजय शर्मा, दीपू (17) पुत्र रमाशंकर सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दोकटी मदन पटेल ने शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की खुलेगी आज किस्मत, हर कार्य होंगे सफल; पढ़ें दैनिक राशिफल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular