Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशBareilly News: चालक और परिचाल ने बस रोक यात्रियों को पढ़ाई नमाज,...

Bareilly News: चालक और परिचाल ने बस रोक यात्रियों को पढ़ाई नमाज, मामला सामने आने पर केस दर्ज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Bareilly News: बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक चालक और परिचालक की लापरवाही सामने आई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बीच रास्ते में बस रोककर यात्रियों से नमाज पढ़ाई। वहीं एक यात्री ने इस पूरे प्रकरण का वीडिया बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा। वहीं बरेली के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने इस मामले में चालक कृष्ण पाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। तो वहीं संविदा कर्मी मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी है। जनरथ एसी बस बरेली से कौशांबी जा रही थी।

बीच रास्ते में बस रोक पढ़ी नमाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला शुक्रवार का है। यहां पर सेटेलाइट बस अड्डे से ही दो मुस्लिम यात्री बस में सवार हुए। उन्होंने सवारी से पहले ही कहा था कि वो रास्ते में बस नमाज पढ़ेंगे। परिचालक ने रास्ते में कुछ यात्रियों के कहने पर टॉयलेट करने के लिए बस को रोका। दोनों मुस्लिम यात्री भी वहां पर उतर कर सड़क किनारे नमाज पढ़ने लगे। नमाज पढ़ते दोनों यात्रियों का वीडियो एक बस के यात्री ने बना लिया। वहीं उस वीडियो को ट्वीटर पर परिवहन विभाग को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई।

Also Read:

Lucknow: इकाना स्टेडियम में बड़ा हादसा, तेज हवा में गिरा बोर्ड, दो की मौत, एक घायल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular