India News(इंडिया न्यूज़),UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बुधवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बुधवार देर रात 6 आईएएस, 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।
योगी सरकार ने राज के 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादला किए हैं। एक डीआईजी रेंज और तीन एसपी बदले गए हैं। देर रात जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आईपीएस के सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। अरविंद मिश्रा को एसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वह वर्तमान में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर में तैनात थे। आईपीएस पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज की पोस्ट दी गई है। आईपीएस शैलेंद्र राय को पुलिस अधीक्षक (एसपीएस)पीटीएस के पद पर मेरठ में तैनात किया गया है। वह वर्तमान में आजमगढ़ में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात थे। आईपीएस चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस आजमगढ़ भेजा है। वहीं विपिन कुमार मिश्रा की तैनाती वाराणसी में डीआईजी पीएसी के पद पर की गई है। आईपीएस भारती सिंह को डीआईजी पीएसी मेरिट भेजा गया है। अजय कुमार सिंह को डीआईजी चित्रकूट धाम में तैनात किया गया है।