होम / यूपी में एनएच पर होंगे 12 हजार करोड़ के काम, राज्य की जनता को सरकार का बड़ा तोहफा 12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH

यूपी में एनएच पर होंगे 12 हजार करोड़ के काम, राज्य की जनता को सरकार का बड़ा तोहफा 12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH

• LAST UPDATED : April 18, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर 12 हजार करोड़ रुपये के नए कामों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे यूपी में कुल 685.71 किमी लंबे बाईपास, पुलों व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। ये सड़कें पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन (10 मीटर चौड़ी), फोरलेन या उससे अधिक चौड़ी बनाई जाएंगी। मार्च में यूपी में डबल इंजन की सरकार बनने पर इसे केंद्र का प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा माना जा रहा है। हाईवे के जिन कामों को मंजूरी दी गई है, उनमें मिर्जापुर (एनएच-135 ए), बलरामपुर (एनएच-730), शोहरतगढ़ (एनएच-730), फरेंदा (एनएच-730), गिलौला बाजार (एनएच-730), अमेठी, देवरिया और जसरा (एनएच-76) में कुल 8 बाईपास हैं। इन बाईपास की कुल लंबाई 80 किमी होगी।

पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन बनेगे (12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH)

इसके अलावा शाहजहांपुर-बीसलपुर (एनएच-731के), फैजलनगर-सलेमपुर (एनएच-727बी), इस्लामनगर-जलेसर-एटा(एनएच-727बी), सेलमपुर-मैरवा (एनएच-727ए), बूढ़ी गंडक से सिवरही बाईपास तक (एनएच-727एए), चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के चार पैकेज, हरदोई (एनएच-330डी), रामवन गमन मार्ग के पांच पैकेज, बाराबंकी-लखीमपुर (एनएच-727एच), छपवा-कुशीनगर (एनएच-28बी), मेहदावल-रामनगर (एनएच-328ए) और बस्ती-कप्तानगंज (एनएच-328) के हिस्सों को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन बनाया जाएगा। लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे (एनएच-24ए), बस्ती व महराजगंज आदि में राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन या उससे ज्यादा चौड़ा करने की परियोजनाएं शामिल हैं।

(12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH)

Also Read : देश में फिर से बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 2183 मरीज संक्रमित, 200 से अधिक की मौत Covid19 Cases India Corona Death Cases Today

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox