इंडिया न्यूज, लखनऊ।
12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH : केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर 12 हजार करोड़ रुपये के नए कामों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे यूपी में कुल 685.71 किमी लंबे बाईपास, पुलों व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। ये सड़कें पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन (10 मीटर चौड़ी), फोरलेन या उससे अधिक चौड़ी बनाई जाएंगी। मार्च में यूपी में डबल इंजन की सरकार बनने पर इसे केंद्र का प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा माना जा रहा है। हाईवे के जिन कामों को मंजूरी दी गई है, उनमें मिर्जापुर (एनएच-135 ए), बलरामपुर (एनएच-730), शोहरतगढ़ (एनएच-730), फरेंदा (एनएच-730), गिलौला बाजार (एनएच-730), अमेठी, देवरिया और जसरा (एनएच-76) में कुल 8 बाईपास हैं। इन बाईपास की कुल लंबाई 80 किमी होगी।
इसके अलावा शाहजहांपुर-बीसलपुर (एनएच-731के), फैजलनगर-सलेमपुर (एनएच-727बी), इस्लामनगर-जलेसर-एटा(एनएच-727बी), सेलमपुर-मैरवा (एनएच-727ए), बूढ़ी गंडक से सिवरही बाईपास तक (एनएच-727एए), चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के चार पैकेज, हरदोई (एनएच-330डी), रामवन गमन मार्ग के पांच पैकेज, बाराबंकी-लखीमपुर (एनएच-727एच), छपवा-कुशीनगर (एनएच-28बी), मेहदावल-रामनगर (एनएच-328ए) और बस्ती-कप्तानगंज (एनएच-328) के हिस्सों को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन बनाया जाएगा। लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे (एनएच-24ए), बस्ती व महराजगंज आदि में राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन या उससे ज्यादा चौड़ा करने की परियोजनाएं शामिल हैं।
(12 Thousand Crore Rs Work will be Done on NH)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…