India News (इंडिया न्यूज), Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow : प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जल्द ही प्रदेश के 14 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यायलों में स्टाफ नर्स की कमी कोे दूर करेगी।
इंडिया न्यूज संवाददाता अरुण कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों से भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने को कहा है। प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद चल रही है ताकि मरीजों को उनके जिले में ही और बेहतर इलाज मिल सके। इसी क्रम में 14 स्वशासी राज्य मेडिकल महाविद्यालयों में इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम का कहना है कि डॉक्टर, पैरामेडिकल व स्टाफ नर्स की तैनाती की जा रही है। फेज-1 एवं फेज-2 के कुल 14 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती की जा रही है। राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई ने 1974 पदों पर लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है। सफल अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
Read more: चौकी इंचार्ज पर आरोप लगा कांस्टेबल ने खुद को मारी दो गोलियां, हालत गंभीर