इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। होटल लेवाना अग्निकांड के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच में 19 अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। इनमें से अभी सेवा में एक पीसीएस अधिकारी सहित 15 को शासन ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई। गुरुवार की रात को ही मंडलायुक्त व पुलिस आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर सीएम ने हादसे के लिए दोषी और लापरवाही करने वाले अफसरों व इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग, नियुक्ति विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबन कर विभागीय कार्रवाई शुरू करानी होगी। सेवानिवृत्त हो चुके जिम्मेदारों के खिलाफ भी विभागीय नियमों केमुताबिक कार्रवाई की जाएगी। शासन के प्रवक्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दिए हैं। सभी विभागों ने अपने-अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है। इन्हीं लोगों के कारण होटल लेवाना में हादसा हुआ और चार लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत, बेकाबू कार के खंभे से टकराने पर हुआ हादसा