इंडिया न्यूज, लखनऊ:
15 to 18 Years Will get Vaccination from 3 January: कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा और बढ़ गया है। सहारनपुर प्रशासन ने 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण करने का निर्णय कर लिया है जिसमें सहारनपुर जिले में 2.43 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 3 जनवरी 2022 सोमवार से टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। शासन की तरफ से आदेश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण करवाने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंजीकरण के बाद प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। कोविड का टीका लगवाने वाले बच्चों को केंद्र पर पहुंचकर अपना आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा जिसके बाद ही उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से पंजीकरण शुरू होगा।
कोरोना की पहली लहर की तरह इस बार भी हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्करों को पहले सुरक्षित किया जाएगा। जिसके लिए इन्हें 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगानी शुरू की जाएगी। इसके लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के 09 महीने या 39 सप्ताह पूरे होने जाने के बाद ही प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) दी जाएगी। 10 जनवरी से ही 60 साल और उससे अधिक आयु व गंभीर बीमारियों के रोगियों (जिन्हें दोनों खुराक लग चुकी है) को चिकित्सकों की सलाह पर डोज दी जाएगी।