होम / प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ेंगी 150 सीएनजी बसें, पुराने डीजल बसों से मिलेगी निजात

प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ेंगी 150 सीएनजी बसें, पुराने डीजल बसों से मिलेगी निजात

• LAST UPDATED : August 29, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। संगमनगरी में चल रही पुरानी डीजल बसों से अब लोगों को निजात मिलेगी। इसी वित्तीय वर्ष से 150 सीएनजी बसें चलाए जाने की तैयारी है। प्रयागराज समेत प्रदेश के 15 शहरों में अब 1575 नई सीएनजी सिटी बसें चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इस संबंध में नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसी कड़ी में अगले माह सिटी बसों के संचालन के लिए निजी ऑपरेटरों को आमंत्रित किया जाएगा।

दिवाली तक प्रक्रिया पूरी होने के आसार

इसके बाद बस संचालन से जुड़ी अन्य कवायद दिवाली तक पूरी कर ली जाएगी। अभी संगमनगरी में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत वर्ष 2007-2008 में ली गई 125 डीजल सिटी बसों का संचालन हो रहा है। इसमें से अधिकांश बसें बेड़े से बाहर भी हो चुकी हैं। फिलहाल जो सीएनजी बसें आएंगी उसमें कुछ मिनी बस भी रहेगी। अब नई व्यवस्था के तहत प्रदेश सरकार ने प्रयागराज सहित 15 शहरों में 1585 सिटी बस चलाने की तैयारी की है।

यह भी पढ़ेंः धमाके के साथ गिरे ट्विन टावर, आसमान तक उठा धूल का गुबार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox