इंडिया न्यूज, लखनऊ:
16 Crore Vaccination in UP: देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य की सरकारें अपने अपने स्तर पर काम कर रही हैं। देश भर में वैक्सीन अभियान जारी है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ा नया रिकॉर्ड बनाते हुए 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज (16 Crore Vaccination in UP) लगाई जा चुकी है। देश में 16 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है।
राज्य को मिली उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके राज्य के लोगों को बधाई दी है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलें 86 हैं जिनमें सोमवार को 5 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का असर देखा जा रहा है। राज्य में जारी नए प्रोटोकॉल के साथ एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।
जीवन व जीविका को सुरक्षित करते हुए उ.प्र. 16 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम को समर्पित है।
आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 29, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है कि यह उपलब्धि प्रदेश ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम को समर्पित है। कोरोना का टीका न लगवाने वाले लोगों से सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा है कि आप भी अवश्य लगवाएं टीका जीत का।
प्रदेश में अभी तक 16 करोड़ 11 लाख 46 हजार 868 लोगों को वैक्सीन डोज लग चुकी है, जिनमें से 11 करोड़ 16 लाख 20 हजार 542 को पहली डोज और 4 करोड़ 95 लाख 26 हजार 326 को दूसरी डोज लगी है। उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर की 75.22 फीसदी आबादी को पहली डोज और 30.36 फीसदी आबादी को दूसरी डोज लग चुकी है। सोमवार को 14 हजार 704 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ जिनमें से 14 हजार 637 सरकारी व 67 निजी केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर सोमवार को 15 लाख 6 हजार से अधिक डोज लगाई गयीं।
प्रदेश में वैक्सीन नहीं लगाने वालो की घर-घर खोज की जा रही है। जिसके लिए पहली और दूसरी डोज के छूटे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सूची तैयार हो जाने के बाद उन सभी का टीकाकरण की जाएगा। सरकार ने दिव्यांग व निराश्रित लोगों को भी वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर फिर से टीकाकरण की शुरूआत की गई है और इस बार दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है। फिक्स बूथ के अलावा सरकार घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है।
देश में अभी तक सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन उत्तर प्रदेश में हुआ है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां करीब 11.30 करोड़ लोगों को टीके लगाया जा चुका है। वहीं 9.21 करोड़ वैक्सीनेशन के साथ पश्चिम बंगाल
तीसरे नंबर पर है।