इंडिया न्यूज, महराजगंज।
2 Suspects RAW Agents Arrested : नौतनवां कस्बे की पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार की देर रात थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित एक मैरिज हाउस में छापा डाल कर खुद को रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से चारपहिया वाहन, रॉ की फर्जी आईडी समेत कई वस्तुओं एवं दस्तावेजों की बरामदगी भी हुई है। उधर, दो संदिग्धों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही बृहस्पतिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं एसएसबी 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट बरजीत सिंह भी नौतनवां थाने पर पहुंचे। बरामद वस्तुओं के आधार पर उक्त संदिग्धों से आईबी, एसओजी, एसआईओ, एसएसबी, एलआईयू एवं पुलिस, सर्विलांस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हुई हैं।
गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल जाने की फिराक में थे और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन से नेपाल के मोबाइल नंबर भी मिले हैं। जिसके बाद एजेंसियां सकते में आ गई हैं। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान राहिल परवेज पुत्र अरशद खान निवासी अशोक विहार कॉलोनी जनपद वाराणसी एवं निखलेश उर्फ अजय मिश्रा पुत्र विकास मिश्रा निवासी ग्राम बिशनपुरा पोस्ट जालूपुरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। इनमें से राहिल वाराणसी के होलसेल सीमेंट कारोबारी हैं, जबकि निखलेश उनके चारपहिया वाहन का ड्राइवर है। नौतनवां कस्बे के मैरिज हाउस में हुई छापा के दौरान हिरासत में लिए संदिग्ध राहिल परवेज के पास से एक चार पहिया वाहन, एक फर्जी रॉ आईडी, एयरगन, उसके कुछ बुलेट, मानचित्र, पहचान पत्र, मोबाइल फोन आदि सहित कई वस्तुओं एवं दस्तावेजों की बरामदगी हुई है।
(2 Suspects RAW Agents Arrested)