इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
20 Years Ago Dead Person Filed Nomination: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं। इसी बीच वाराणसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत व्यक्ति ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन (Nomination) भरा लेकिन चुनाव आयोग (Election commission) ने उनके नामांकन को रद्द कर दिया है। संतोष कुमार नाम का शख्स कानपुर के महाराजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है। दरअसल, संतोष की 20 साल पहले सरकारी रिकॉर्ड्स में मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से उन्हें चुनाव (Election) लड़ने की मंजूरी आयोग ने नहीं दी।
मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार को जनसंघ पार्टी ने कानपुर की महराजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। जिसके बाद वह नामांकन करने पहुंचे थे। लेकिन इलेक्शन कमीशन ने उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया। संतोष का आरोप लगाया है कि दबाव में आकर उनका पर्चा रद्द किया गया है। संतोष कुमार ने बताया है कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उससे कहा है कि जहां उनकी मृत्यु हुई है, वहीं जाकर वह नामांकन करें।
सरकारी रिकॉर्ड की मानें तो संतोष कुमार की मौत 20 साल पहले हो चुकी है, लेकिन असल में वह जिंदा हैं। संतोष कुमार ने आरोप लगते हुए कहा कि उन्हें मृत घोषित करके बनारस में उनसे सारी संपत्ति जब्त कर ली गई है। वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं। कई बार दिल्ली के जंतर मंतर पर भी धरना दिया। खुद को जीवित साबित करने के लिए मैं तिहाड़ जेल भी जा चुका हूं लेकिन अभी तक खुद को जिंदासाबित नहीं कर सका।