इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। डोमिनगढ़ पुल के निकट बच्चा चोरी के संदेह में कार सवार दंपती और चालक को भीड़ ने पीट दिया। नाराज लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया और उसे पंचर कर दिया। भीड़ से घिरे दंपती सहित तीनों ने कार में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को उन्हें बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को भगाया, उसके बाद तीनों को बचाकर थाने ले गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक दूसरी गाड़ी से बच्चे को कुछ लोग लेकर भाग गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मऊ जिले के थाना मोहम्दाबाद गोहाना निवासी शेखर पांडेय, उनकी पत्नी साधना पांडेय और चालक रेयाज अहमद के रूप में हुई है। सोमवार रात में लग्जरी कार सवार दंपती डोमिनगढ़ पुल की तरफ गए। वहां गाड़ी खड़ी कर बाढ़ का पानी देख रहे थे। बताया जा रहा है कि इलाके के लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उन्हें घेर लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला-पुरुष एक बच्चे को शहर से लाए हैं और यहां से दूसरी कार में उस बच्चे को दे दिया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से किसी तरह से दंपती और चालक को बाहर निकाला और थाने पर ले जाकर पूछताछ की। तिवारीपुर थानेदार मदन मिश्रा ने बताया कि दोनों पति-पत्नी हैं और तीसरा चालक है। अब तक की जांच में बच्चा चोरी की बात की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, उनकी भूमिका संदिग्ध है, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः आठ राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी, कर्नाटक और असम से दस संदिग्ध गिरफ्तार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…