इंडिया न्यूज, अयोध्या।
3 Pair of Trains will be Run for Ramnavami Mela : पूर्वोत्तर रेलवे ने अयोध्या के रामनवमी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 11 अप्रैल तक चलेंगी। इनमें साधारण टिकट पर यात्रा की जा सकेगी, आरक्षण की सुविधा नहीं मिलेगी। दो वर्षों से कोविड के चलते बाधित रहे अयोध्या के ऐतिहासिक रामनवमी मेले में इस बार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। (3 Pair of Trains will be Run for Ramnavami Mela)
इसे लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। वहीं, रेलवे ने भी श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के इंतजाम किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर से अयोध्या कैंट व मनकापुर से अयोध्या कैंट तक जाने के लिए तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें से गोरखपुर से अयोध्या आने के लिए एक व मनकापुर से अयोध्या आने के लिए दो जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।
गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल मेला ट्रेन (05069) शाम सात बजे गोरखपुर से रवाना होगी जो रात करीब 1:07 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (05070) रात 2:40 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी जो सुबह 8:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन (05071) सुबह 6.05 बजे मनकापुर से चलेगी और 7:20 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (05072) सुबह 8:10 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी और 9:55 बजे मनकापुर पहुंचेगी। (3 Pair of Trains will be Run for Ramnavami Mela)
तीसरी स्पेशल ट्रेन (05073) शाम 5:45 बजे मनकापुर से रवाना होकर शाम सात बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (05074) शाम 8:10 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होगी जो रात 9:50 बजे मनकापुर पहुंचेगी। अयोध्या स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ये तीनों मेला स्पेशल ट्रेनें 11 अप्रैल तक चलेंगी।
(3 Pair of Trains will be Run for Ramnavami Mela)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…