ललितपुर, इंडिया न्यूज यूपी/यूके. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भीषण हादसा हुआ है। ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर है। इन घायलों को झांसी रेफर कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
ट्राली में सवार थे 20 से ज्यादा मजदूर
ये हादसा ललितपुर में झांसी-ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्होरी सर के निकट रविवार सुबह हुआ है। एक ट्रैक्टर ट्राली बम्हौरीसर से तालबेहट की तरफ जा रही थी। ट्राली में 20 से ज्यादा मजदूर सवार थे। करीब 9 बजे ट्रैक्टर ट्राली तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में ही बम्हौरीसर से निकलकर हाईवे पर पहुंची थी कि अचानक ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक तालबेहट की तरफ से आ रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा
अधिकारियों के अनुसार 4 मजदूरों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल कई मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।