होम / 4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June : गोरखपुर रूट की भी 12 ट्रेनें हैं कैंसिल

4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June : गोरखपुर रूट की भी 12 ट्रेनें हैं कैंसिल

• LAST UPDATED : May 25, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ

 4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June : पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ के रास्ते चलने वाली दो 4 ट्रेनों को 2 जून तक निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें मेरठ, मुरादाबाद और काठगोदाम तक जाने वाली थीं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई यानी आज लखनऊ से चलकर गोरखपुर, आनंद विहार और मैलानी की तरफ जाने वाली 12 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। वहीं, मुंबई को जाने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 मई को केवल गोरखपुर से ही जाएगी। यह ट्रेन मुंबई की तरफ से यात्रियों को लेकर नहीं आएगी।(4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June)

लखनऊ, मेरठ रूट की ये ट्रेनें 25 मई से 2 जून तक निरस्त (4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June)

  • 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस
  • 22454 मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल
  • 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल

25 मई को जाने वाली ये गाड़ियां भी नहीं चलेंगी (4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June)

  • 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल
  • 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15203/15204 बरौनी-लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस
  • 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
  • 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
  • 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
  • 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
  • 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
  • 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल

(4 Trains of Lucknow Route Canceled Till 2 June)

यह भी पढ़ेंः यूएस में 18 छात्रों समेत 21 का कत्ल, बाइडन ने जताया दुख, कहा- अब एक्शन होगा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox