इंडिया न्यूज, लखनऊ।
50 Building are Sealed for not Giving Tax : गृहकर न जमा करने पर नगर निगम ने नाका में डीएवी कॉलेज, चारबाग में मुसाफिरखाना, कैंट रोड पर फेडरल और गोमतीनगर में कोटक महिंद्रा बैंक सहित 50 से अधिक भवन सील किए। गोमतीनगर में जिस बिल्डिंग में बैंक चल रहा है, वह बड़े आईएएस अफसर की बताई जा रही है। नजरबाग वार्ड में कैंट रोड स्थित भवन पर साढ़े चार लाख रुपये गृहकर बकाया था। (50 Building are Sealed for not Giving Tax)
इसी भवन में फेडरल बैंक है। पूर्व में बकायेदार ने चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इस पर कर निरीक्षक कृष्ण मगन सिंह ने भवन सील कर दिया। बकायेदार के दो लाख रुपये जमा कराने पर सील खोली गई। वहीं, जोन दो के कर अधीक्षक चंद्रशेखर ने चारबाग में मुसाफिरखाना सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान सील किए।
मुसाफिरखाने पर 40 लाख से अधिक गृहकर बकाया था। कई नोटिस पर भी टैक्स जमा न करने पर ऑफिस सील किया गया। वहीं, 2.73 करोड़ का टैक्स बकाया रहने पर डीएवी कॉलेज की लैब सील कर दी गई। चारबाग में पांच लाख के बकाये पर राजकुमार आहूजा की दुकान सील कर दी गई। (50 Building are Sealed for not Giving Tax)
आईएएस अफसर की बिल्डिंग पर 4.50 लाख रुपये गृहकर बकाया था। शनिवार को कार्रवाई पर फोन घनघनाने लगे। दबाव के बावजूद नगर निगम के अफसरों ने बिना टैक्स जमा किए सील खोलने से मना कर दिया। भवनस्वामी के पूरा टैक्स जमा करने पर सील खोली गई।
(50 Building are Sealed for not Giving Tax)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…