होम / 50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad : 24 घंटे में कोरोना के 50 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 309

50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad : 24 घंटे में कोरोना के 50 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 309

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद।

50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad : गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए केस मिले हैं। यहां अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 44 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा हो गया है। यानि वे कोरोना से बाहर निकल गए हैं।स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 2565 RTPCR और 1613 सैंपलों की जांच ट्रू नेट के जरिये हुई। इसमें 50 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें स्टूडेंट्स की संख्या 11 है। 24 घंटे में संक्रमण की दर 1.19 फीसदी है। अप्रैल महीने में अब तक कोरोना के 666 केस मिल चुके हैं। (50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad)

कोरोना जांच बढ़ा दी गई (50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad)

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर भवतोष शंखधर ने कहा कि कोरोना जांच बढ़ा दी गई है। पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए 9 बूथ बढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पताल अधीक्षकों को सीएम की मंशा के अनुसार कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस फिलहाल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर है।

35 स्कूलों में फैला कोरोना (50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad)

गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने जो डेटा जारी किया है, उसके अनुसार कुल 64 स्कूल-कॉलेजों में 101 छात्र और 21 शिक्षक अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 35 स्कूल-कॉलेज गाजियाबाद के हैं और बाकी दिल्ली-नोएडा के हैं। लेकिन संक्रमित मिलने वाले 122 छात्र-शिक्षक गाजियाबाद जिले के ही रहने वाले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित डीपीएस इंदिरापुरम, केआर मंगलम स्कूल और सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा में हैं।

(50 new Cases of Corona in Last 24 hours in Ghaziabad)

ये भी पढ़ेंः देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, महामारी से होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox