होम / 500 People Signed Petition Two Days: चर्चा में छात्रों का डिजिटल आंदोलन

500 People Signed Petition Two Days: चर्चा में छात्रों का डिजिटल आंदोलन

• LAST UPDATED : November 21, 2021

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

500 People Signed Petition Two Days: समाचारों में हक को लेकर जेएनयू और डीयू के छात्र ही तरह तरह के तरीके के आंदोलन को लेकर चर्चा में रहते थे लेकिन इस बार गोरखपुर यूनिवसिटी के स्टूडेंट शिक्षा के अधिकार को लेकर डिजिटल आंदोलन को लेकर सुर्खियों में हैं।

विश्वविद्यालय के प्री पीएचडी सत्र 2019-20 के छात्रों ने फिर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरूद्ध डिजिटल आंदोलन छेड़ा और अपना हक भी ले लिया। यह पहला अवसर है जब किसी समूह ने अमेरिकन वेबसाइट पर डिजिटल मुहिम छेड़ी हो।

Read More : Encounter In Kashmir पांच आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार

गोरखपुर में इस तरह की मुहिम पहली बार 500 People Signed Petition Two Days

विद्यार्थियों ने चेंज डॉट ओआरजी वेबसाइट से पेटीशन हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। दो दिन में करीब 500 लोगों ने इस पेटीशन पर साइन किया है। पेटीशन साइन एक तरह से हस्ताक्षर अभियान का वर्चुअल रूप है। इसमें देश-दुनिया के हर कोने से लोग हस्ताक्षर कर सकते हैं। जबकि हस्ताक्षर अभियान में मौके पर उपस्थित रहना होता है। गोरखपुर में इस तरह की मुहिम पहली बार छेड़ी गई है।

मुद्दे पर लोगों से मांगा जा रहा समर्थन 500 People Signed Petition Two Days

500 से अधिक पेटीशन साइन हो जाने पर यह पब्लिक डोमेन में आ जाता है। उसके बाद यूजर्स के पास यह पेटीशन देखने के लिए वेबसाइट की तरफ से रिकमेंडेशन पहुंचने लगता है। मुहिम की शुरुआत करने वाले अमर ओझा ने बताया कि इस मुद्दे पर लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है।

Read More : Encounter In Kashmir जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर

कुलपति के नाम से पेटीशन साइन अभियान चलाया 500 People Signed Petition Two Days

समाचार सूत्रों के अनुसार प्री पीएचडी के छात्र अमर ओझा ने कुलपति के नाम से पेटीशन साइन अभियान चलाया है। अमर ओझा ने पेटीशन में मांग की है कि सत्र 2019-20 के छात्रों की प्री पीएचडी परीक्षा कराई जाए या उन्हें प्रमोट किया जाए। इस अभियान के समर्थन के लिए छात्र इस पेटीशन का लिंक व्हाट्सप, फेसबुक और ट्विटर पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।

चेंज डॉट ओआरजी के 400 मिलियन से अधिक यूजर 500 People Signed Petition Two Days

Students Digital Movement in Discussion चेंज डॉट ओआरजी अमेरिकन पेटीशन वेबसाइट है। दुनिया भर में इसके 400 मिलियन से अधिक यूजर हैं। यह दुनिया भर के लोगों को अपने मुद्दों को प्रमोट करने के लिए मंच उपलब्ध कराता है।

ट्विटर पर चलाया था जस्टिस फॉर स्कॉलर्स 500 People Signed Petition Two Days

अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में भी इन छात्रों ने जस्टिस फॉर स्कॉलर्स अभियान चलाया था। उस दौरान ट्विटर पर छात्रों ने इसे ट्रेंड कराया था। उनका यह मुद्दा सखियों में रहा था।

डीडीयू ने परीक्षा की तिथि की जारी 500 People Signed Petition Two Days

छात्रों के अमेरिकन वेबसाइट के माध्यम से अपने लिए समर्थन जुटाने के बीच विवि प्रशासन ने 2019-20 के प्री पीएचडी कोर्स के विद्यार्थियों के रिसर्च मेथोडोलॉजी और पब्लिकेशन एथिक्स तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा कराए जाने की घोषणा की है।

विवि प्रशासन के मुताबिक शोध अध्यादेश- 2018 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार 20 से 24 दिसम्बर के बीच परीक्षा होगी। यहां बता दें कि 16 नवम्बर को प्री पीएचडी विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर के सभी गेट बंद कर करीब 10 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया था।

कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाई परीक्षा 500 People Signed Petition Two Days

प्री पीएचडी का कोर्स वर्क 6 महीने में पूरा हो जाता है। इसके बाद परीक्षा होती है। उत्तीर्ण होने पर पीएचडी में पंजीकरण होता है। सत्र 2019-20 के करीब 900 विद्यार्थियों ने कोर्स वर्क करीब पूरा कर लिया था। परीक्षा से पहले कोरोना महामारी आ गई। इससे उनकी परीक्षा नहीं हो सकी। करीब ढाई साल बीत जाने के बाद भी उनकी छह महीने की प्री पीएचडी पूरी नहीं हो पाई।

Read More : Crushing Season Begins in UP Sugar Mills यूपी की चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू

Read More : CM Yogi handed over Appointment letters to 310 Specialist Doctors 310 विशेषज्ञ डॉक्टरों को सीएम योगी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Read More : Encounter In Kashmir पांच आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox