इंडिया न्यूज, कानपुर : 5000 crores Drowned by the War रूस-यूक्रेन युद्ध का असर सोना-चांदी बाजार के साथ ही शेयर बाजार में भी दिख रहा है। क्रूड आॅयल के दाम में बढ़ोतरी और रुपये की कमजोरी के बीच सोना-चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, शेयर बाजार (stock market) में गिरावट देखी जा रही है।
Also Read : Police Team Caught all Four in Ghazipur : शराब व रुपये बांटते भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
तीन दिन में शहर के 25 हजार से ज्यादा निवेशकों के पांच हजार करोड़ डूब गए हैं। सोना-चांदी के दाम शनिवार को नए स्तर पर पहुंच गए। सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 52800 हो गया, जबकि चांदी के भाव प्रति किलो 69100 रुपये हो गए।
उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि सोना-चांदी के दाम में एक दिन कुछ गिरावट होती है, तो दूसरे दिन बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 52,300 रुपये था। अब इसमें पांच सौ रुपये का उछाल आया है। चांदी में 800 रुपये की तेजी आई है।
Also Read : FIR on Rohtas Group in 9.15 crore Fraud : 9.15 करोड़ धोखाधड़ी में रोहतास ग्रुप पर एफआईआर
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Connect With Us : Twitter Facebook