इंडिया न्यूज, लखनऊ:
562 Corona Positives Found in 3 Days: उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होकर अब खतरनाक होता जा रहा है। अचानक बड़े पॉजिटिव केसों में आई तेजी से एक्सपर्ट चिंता में आ गए हैं। सिर्फ 3 दिन में 562 नए केस सामने आ चुके हैं। दूसरी लहर की तरह स्वास्थ्य महकमा अभी से ही लाचार नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली एनसीआर के इलाकों से सामने आ रहे हैं। इन क्षेत्रों में नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ का नाम शामिल है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 229 है।
राजधानी लखनऊ से 3 दिन में 100 नए मामले सामने आए हैं। बिगड़ते हालात देखते हुए सीएम योगी ने खुद कमान संभाल ली है, उन्होंने शुक्रवार सुबह लखनऊ के लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करके आगे की रणनीति पर चर्चा की।
राजधानी लखनऊ में दिसंबर के शुरूआत से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही थी। लेकिन पिछले 1 सप्ताह में अचानक इस आंकड़े में तेजी देखने को मिली है। बड़ी संख्या में कांटेक्ट ट्रेसिंग से कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने लखनऊ में पहले ही 5 सीएचसी को रेड जोन में रखा हुआ है। लेकिन इसके बाद भी यहां कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ रही है।