इंडिया न्यूज़, मुरादाबाद:
8 BSF Companies Reached Moradabad: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनितिक गलियारों में उठापटक शुरू हो गयी है। चुनाव के लिए प्रदेश भर में सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू हो चुकी है। मुरादाबाद बरेली मंडलों में मतदान कराने के लिए BSF (सीमा सुरक्षा बल) की 8 कंपनियां स्पेशल ट्रेन के जरिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। जिसके बाद यहां से इन कंपनियों को अलग-अलग जिलों के लिए रवाना कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में मुरादाबाद बरेली मंडलों में चुनाव होना है। चुनाव के समय किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए भरी संख्या में फोर्स भेजी जा रही है। दूसरे चरण के तहत यहां 14 फरवरी को मतदान किया जायेगा।
BSF की 8 कम्पनिया मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची जहां पर मुरादाबाद पुलिस ने जवानों का स्वागत किया। यहां पर जवानों को लाइन अप करने के बाद उन्हें बसों से अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। मुरादाबाद एसपी सिटी के मुताबिक प्रत्येक बूथ पर जवानों की तैनाती की जानी है. उन्हें मुरादाबाद और बरेली मंडलों में भेजा गया है।
Read More: Acid Thrown On The Girl: आगरा में दो रूपए के विवाद में युवती पर फेंका तेजाब, पुलिस ने बताया हादसा