इंडिया न्यूज, बाराबंकी (UP Road Accident)। यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस जैसे ही हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो वह अचानक रुक गई। इस दौरान पीछे से आई एक अन्य बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः सैफई मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन लीक होने से मची भगदड़, जांच के आदेश