इंडिया न्यूज, वाराणसी (Suicide)। बीएचयू केवी के 9वीं के छात्र मयंक यादव (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब डेढ़ बजे मां मुन्नी ने फंदे से लटका शव देखा तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंचे बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी बीएचयू ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें खुदकुशी के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि परिजनों का आरोप है कि वाइस प्रिंसिपल ने बच्चे को अपमानित किया था, जिससे वह आहत और परेशान था।
मयंक की मौत से सीरगोवर्धनपुर निवासी पिता संतोष यादव, मां मुन्नी और बड़ी बहन तनीषा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व मयंक गलती से मोबाइल लेकर स्कूल चला गया था। आरोप है कि क्लास में मोबाइल पकड़े जाने पर शिक्षकों और वाइस प्रिंसिपल ने अपमानित किया। एक हफ्ते के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया। मामले में वाइस प्रिंसिपल ने मयंक के माता-पिता को फोन कर खूब सुनाया था। माता-पिता जब स्कूल गए तो अपमानित किया गया। मोबाइल के कारण माता-पिता की बेइज्जती से मयंक काफी आहत था।
यह भी पढ़ेंः मारा गया अल कायदा चीफ जवाहिरी, अमेरिका को मिली बड़ी सफलता