इंडिया न्यूज, गोरखपुर :
A Boat Capsized in a Pond in Gorakhpur : गोरखपुर में रविवार की शाम तालाब में एक नाव पलट गई। इससे नाव में सवार 6 बच्चे डूब गए। चार बच्चों ने किसी तरह से जान बचा लिया। मगर 2 बच्चों की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस और एनडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया। यह हादसा बनगांवा गांव का है। ( A Boat Capsized in a Pond in Gorakhpur)
बता दें कि बनगांवा ग्राम पंचायत में गांव के पूरब में एक पुराना तालाब है। जिसे पट्टे पर लेकर मछली पालन किया जाता है। रविवार दोपहर युवराज का बेटा अमित (12) ननिहाल आया था। तकरीबन 2 बजे तालाब में खड़ी एक नाव पर सवार हो कर सत्यम (12), हिमांशु (13) पुत्र किशोर, चंदन (16) पुत्र सुभाष, आकाश (16) पुत्र विशुन दयाल गौड़ और नंदेश्वर (18) पुत्र कृष्णभान तालाब में नहाने चले गए। गहरे पानी में जाते ही नाव पलट गई और उसमें सवार सभी लोग डूबने लगे। इस दौरान तालाब के पास खड़ा एक युवक ने बांस के सहारे से चार बच्चों को बचा लिया। मगर दो बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी।
( A Boat Capsized in a Pond in Gorakhpur)