इंडिया न्यूज, Kasganj Fire News : कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला पटे में चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। आग से चार सिलिंडर फट गए जबकि 11 वर्षीय बच्ची अंजू की जलने से मौत हो गई जबकि 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। दमकल की चार गाड़ियों ने चार घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएम, एसपी समेत प्रशासनिक अफसरों ने जायजा लिया। राजस्व टीम को जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
आग शुरुआत गांव के बाहरी हिस्से में बने ओमवीर की झोपड़ी से हुई। यहां किसी चिंगारी से आग लग गई। इसके बाद आग ने आसपास के सभी कच्चे पक्के मकानों को चपेट में लिया। चार सिलिंडर फटने से आग की लपटें और भड़क गईं। बुर्जी, बिटौरे आदि स्थानों पर आग लग गई।
गांव नगला पटे में हुए भीषण अग्निकांड के दौरान गैस सिलिंडर के विस्फोट से स्थिति बिगड़ गई। सिलिंडर फटने की तेज आवाजों से ग्रामीण दहशत में आ गए। पूरे गांव में तीन से चार घंटे अफरातफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीण झोपड़ियों से भागकर जान ही बचा पाए, लेकिन अपना सामान नहीं बचा पाए। ग्रामीणों की घर गृहस्थी का सब सामान जलकर नष्ट हो गया।
यह भी पढ़ेंः यमुना में डूबने से दो भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
करीब चार बजे दमकल कर्मियों को सूचना मिली। 20 मिनट बाद पटियाली से दमकल की पहली गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि एक गाड़ी से नियंत्रण नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में जिले की सभी तीन दमकल की गाड़ियां नगला पटे पहुंची और एक दमकल पड़ोसी जनपद बदायूं से बुलाई गई। चार घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
यह भी पढ़ेंः आगरा में कुएं में गिरने से किशोर की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…