India News (इंडिया न्यूज़), Abbas Ansari: मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट आज (18 अगस्त) को फैसला सुनाएगी। बता दें, विधायक अब्बास अंसारी ने जमानत के लिए अर्जी डाली थी। उसी जमानत याचिका पर आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
दरअसल, मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग स्थित गजल होटल की जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी का आरोप है। अब्बास अंसारी के अलावा उसकी माँ आफसा अंसारी और भाई उमर अंसारी भी इस मामले में आरोपी हैं। गजल होटल की जमीन की खरीद फरोख्त के समय अब्बास अंसारी नाबालिग था।
बता दे, अब्बास अंसारी के बालिक होने के बाद जुवेनाइल कोर्ट से MP-MLA कोर्ट में इस केस को ट्रांसफर कर दिया गया था। आज गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट के जज अरविंद मिश्रा ने 18 अगस्त को फैसले के अगली तारीख दी है।
वहीं, चित्रकूट की रगौली जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बहू एवं विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को उच्चतम न्यायालय से राहत मिली है। निखत के 1 साल के बच्चे को देखते हुए मानवीय आधार पर जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की शर्तों के लिए निचली अदालत जाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में चित्रकूट के रगौली कारागार में छह माह से निखत बंद थी । निखत कल देर शाम आपने परिवार के साथ जेल से रवाना हुईं।