India News (इंडिया न्यूज़), Ghaziabad News : गाजियाबाद के डासना में डासना स्टैंड के पास एक बरगद के पेड़ पर अजगर सांप देखने से हड़कंप मच गया। लगभग 12 घंटे से भी ज्यादा बीतने के बाद रात में पहुंची वन विभाग की टीम। परंतु वन विभाग की टीम रात होने के कारण अजगर सांप को नहीं पकड़ पाई। लेकिन सुबह 12 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद एक आम लड़के ने ही पेड़ पर चढ़कर अजगर सांप को पकड़ लिया है।
इसकी लंबाई लगभग 7.30 फुट और वजन 15 किलो बताया जा रहा है। लड़के ने बताया कि हम यूपी के रहने वाले हैं और हम सांप से नहीं डरते। उसने कहा कि वह कई बार सांप पकड़ चुका है। लेकिन आज जैसे ही उसने देखा कि पेड़ पर भीड़ लगी हुई है और लोग शोर मचा रहे हैं। तो उसने मौके पर पहुंचकर पेड़ पर चढ़ा और सांप को पकड़ लिया। वहीं सांप पकड़ा गया है और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने वाली है। उस सांप को वन विभाग के हवाले कर दिया जाएगा।
Read more: सावन का 7वां सोमवार और नाग पंचमी का दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व