इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Accused Aarrested For Cheating: प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीबीडी थाना पुलिस (BBD Police Station) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लाखों की ठगी करने वाले इस युवक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पटना की एसकेपुरी थाना क्षेत्र के तिरुपति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 से अपना गिरोह संचालित कर रहा था। थाना पुलिस गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाई है। पुलिस मामले की जांच में चुट गई है, जिसमें वह उसके साथियों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
बीबीडी चौकी प्रभारी अजय शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार औराई के जनार बेनीपुर गांव निवासी साहिल गुप्ता को बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साहिल अपने साथियों के साथ सरकारी और निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवकों से 1 लाख से 3 लाख तक पैसा लेता था।
करीब एक करोड़ की ठगी कर आफिस बंद कर भाग गया था। ठगी के शिकार लोगों ने इसकी जानकारी होने पर थाने पर शिकायत दी थी। फैजाबाद रोड आनौरा कला स्थित स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट निवासी शरद सिंह की तहरीर पर जॉब के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद से ही पुलिस साहिल की तलाश में लगी थी।