इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Action After Strictness of CM Yogi : धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर सीएम योगी के सख्ती के बाद एक्शन जारी है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि लगभग 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए हैं और लगभग 17 हजार स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की है। उन्होंने कहा है कि अलविदा की नमाज व इसके पहले जो अन्य धर्मों के भी त्यौहार हुए हैं, उसके अनुपालन में लगभग 37,344 धर्मगुरुओं से बात की गई है। (Action After Strictness of CM Yogi)
प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज लगभग 31 हजार जगहों पर होनी है और इसके अतिरिक्त इस 75 हजार ईदगाह में नमाज पढ़ी जानी है। वहीं लगभग 20 हजार मस्जिदों में नमाज पढ़ी जानी है। संवेदनशील जिलों में 45 कंपनी पीएसी, 7 कंपनी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी।
(Action After Strictness of CM Yogi)
ये भी पढ़ेंः कार शोरूम में जबरदस्त आग, आग में फंस गए पांच कर्मचारी, कड़े संघर्ष के बाद निकाला जा सका
ये भी पढ़ेंः Raisina Dialogue में होगा वैश्विक मुद्दों पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ