होम / Action on liquor mafia in RaeBareli : रायबरेली में शराब माफिया पर कार्रवाई, माफिया का मकान और सात दुकानें की गई कुर्क

Action on liquor mafia in RaeBareli : रायबरेली में शराब माफिया पर कार्रवाई, माफिया का मकान और सात दुकानें की गई कुर्क

• LAST UPDATED : April 9, 2022

इंडिया न्यूज, रायबरेली: 

Action on liquor mafia in RaeBareli रायबरेली में प्रशासन ने शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। शराब माफिया राही के ग्राम प्रधान और उनके भाई की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति शनिवार को कुर्क कर दी गई। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उक्त कार्रवाई की गई है। मौके पर एसडीएम और सीओ भी डटी रहीं। इस दौरान शराब माफिया का मकान और उसकी सात दुकानें कुर्क कर दी गईं है।

मिलावटी शराब बेचने का केस हुआ है दर्ज Action on liquor mafia in RaeBareli

राही के प्रधान अमन जायसवाल के खिलाफ 2018 में मिल एरिया थाना में मिलावटी शराब बनाने और बेचने का मामला पंजीकृत किया गया था। इसके पूर्व भी उस पर कई मामले पंजीकृत हैं। इस अवैध कारोबार में उसके भाई कोमल जायसवाल का नाम भी सामने आया। दोनों की संपत्ति का ब्यौरा शहर कोतवाली पुलिस ने तलब किया। 2015 से 2022 के बीच अमन के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों से करीब 2.25 लाख का लेन-देन किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की का आदेश जारी किया Action on liquor mafia in RaeBareli

इसी आधार पर जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने दोनों भाईयों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया। शनिवार को एसडीएम राजेंद्र शुक्ल, सीओ वंदना सिंह और कोतवाल राघवन कुमार सिंह राही गांव पहुंचे। शराब माफिया का मकान और सुलतानपुर रोड पर बनी उनकी सात दुकानें कुर्क कर दी गईं, जिनकी कीमत 1.29 करोड बताई गई है।

Also Read : Smriti Irani said : स्मृति ईरानी ने कहा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की सीधी जिम्मेदार प्रियंका गांधी वाड्रा

Also Read : Ninth Girl hanged on Mother’s Scolding in Agra : मां की डांट पर नौ वीं छात्रा ने लगाई फांसी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox