होम / ADG Law and Order Prashant Kumar Told : विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कम हिंसा हुई

ADG Law and Order Prashant Kumar Told : विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कम हिंसा हुई

• LAST UPDATED : March 9, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ​​​​​​​

 ADG Law and Order Prashant Kumar Told : विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कम हिंसा हुई है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2017 के चुनाव में 97 घटनाएं हुई थीं, लेकिन इस बार सिर्फ 33 घटनाएं सामने आई हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव के सातों चरणों में जो घटनाएं हुई हैं उनमें 28 चुनाव पूर्व और पांच मतदान वाले दिनों में हुईं। 2017 में 75 घटनाएं चुनाव से पूर्व हुई थीं और 22 चुनाव वाले दिनों में हुई थीं। ( ADG Law and Order Prashant Kumar Told)

6.66 लाख की नेपाली मुद्रा भी बरामद ( ADG Law and Order Prashant Kumar Told)

सबसे अधिक लखनऊ जोन में मुकदमे लिखे गए। चुनाव के दौरान 52.64 करोड़ से ज्यादा की नकदी के अलावा 6.66 लाख की नेपाली मुद्रा भी बरामद की गई। इसके अलावा 31.88 करोड़ 88 से ज्यादा की अवैध शराब व 42 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए। इस बार घटनाओं में दो तिहाई की कमी आई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान नियमों के उल्लंघन के 1339 मामलों में केस दर्ज किया गया और 412 एनसीआर दर्ज की गई।

मतगणना के लिए ढाई सौ कंपनी अर्द्धसैनिक बल ( ADG Law and Order Prashant Kumar Told)

एडीजी ने बताया कि मतगणना के लिए जिलों को ढाई सौ कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। इसमें 36 कंपनी ईवीएम की सुरक्षा और 214 कंपनी मतगणना एवं कानून व्यवस्था के लिए है। मतगणना कार्य के लिए 61 कंपनी पीएसी भी कमिश्नरेट व जिलों को उपलब्ध कराई गई है। इन सब के अलावा मतगणना के लिए 625 राजपत्रित अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी व 48649 आरक्षियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

( ADG Law and Order Prashant Kumar Told)

Also Read : Lucknow University News : लखनऊ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को किया निलंबित, कैंपस में आने पर लगा प्रतिबंध

Read More : Horrific road Accident in kanpur Late Night : ट्रैक्टर-ट्राली भिड़ंत में चालक व हेल्पर की मौत

Read More : Circle While going for Campaign in Chandauli : केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर रॉड से हमला

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox