इंडिया न्यूज, लखनऊ (ADGP UP news) : अपर पुलिस महानिदेशक(कानून -व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया। है। साथ ही दो खुफिया टीम लगाई गई हैं। इससे श्रीकांत त्यागी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। साथ ही महिला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, सीएम योगी ने पूरे मामले को संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की है।
नोएडा का मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम योगी ने गृह विभाग और नोएडा कमिश्नरेट को श्रीकांत त्यागी की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को नोएडा में त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी सरकार के निर्देश पर ही की गई है। एडीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि नोएडा प्रकरण पर शासन और डीजीपी कार्यालय लगातार नजर रखे है।
पुलिस महानिदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर त्यागी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम के साथ-साथ दो खुफिया टीमों का भी गठन किया गया है। इसके अलावा आरोपी के बारे में सूचना जुटाने के लिए ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस की टीम भी लगाई गई है। पुलिस उसके बारे में इनपुट जुटा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एडीजीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहले ही नोएडा पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। इससे पहले त्यागी के घर अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी और घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा में लगाए गए एक निरीक्षक व चार सिपाहियों को भी लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता को दो पीएसओ उपलब्ध कराए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः 10 अगस्त से हुगली से बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह भी पढ़ेंः जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत समेत सात को आजीवन कारावास
यह भी पढ़ेंः बीमारी से तंग बुजुर्ग ने कूंए में कूदकर दी जान
यह भी पढ़ेंः सपा नेता पर कंटेनर से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…