इंडिया न्यूज, कानपुर ।
Advocate Son Kidnapped in Kanpur : कानपुर के नौबस्ता के रेसकोर्स मैदान से कार सवारों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता के बेटे का अपहरण कर लिया। उसे रॉड से पीटा और लहूलुहान हालत में दो घटे बाद नौबस्ता बंबा स्थित एक अस्पताल के पास फेंक गए। नकदी और मोबाइल भी लूट लिया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक को पहले कांशीराम अस्पताल फिर वहां से हैलट में भर्ती कराया गया है। कार से युवक को अगवा करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस घटना के पीछे प्लॉट का विवाद बता रही है। (Advocate Son Kidnapped in Kanpur)
नौबस्ता के योगेंद्र विहार खाड़ेपुर निवासी अधिवक्ता रामशरण कछवाह का बेटा राहुल सिंह रविवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक से रेसकोर्स मैदान से गुजर रहा था। राहुल का आरोप है कि पहले से घात लगाकर बैठे सुनील सिंह गौर, जयंत सिंह, अंजय सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, शिवेश सिंह राणा, अजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह, विशाल त्रिवेदी, विकास गुट्टा, योगेंद्र सिंह उर्फ आशू समेत करीब एक दर्जन लोगों ने उसे मैदान से लाठी डंडों से पीटते हुए कार से अगवा कर लिया। आरोपी दो कारों से थे।
उसे ले जाकर एक व्यक्ति के घर में बंद कर दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो दो घंटे बाद नौबस्ता बंबा स्थित एक नर्सिग होम के सामने फेंककर भाग निकले। आरोप है कि कथित अपहर्ताओं ने राहुल की जेब में पड़े दो मोबाइल फोन और दस हजार रुपये भी लूट लिए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसे पहले कांशीराम और बाद में हैलट भर्ती कराया। राहुल सिंह ने आरोपितों के खिलाफ नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नौबस्ता थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्लॉट पर कब्जे का विवाद सामने आया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
(Advocate Son Kidnapped in Kanpur)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…