होम / उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, 75 पालतू सुअरों की मौत से मचा हड़कंप

उत्तराखंड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक, 75 पालतू सुअरों की मौत से मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : July 8, 2022

इंडिया न्यूज, कोटद्वार (African swine fever)। कोटद्वार क्षेत्र में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की चपेट में आने से करीब 75 पालतू सुअरों की मौत हो गई है। आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत मिले सुअरों को नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबा दिया है। पशुपालन विभाग और नगर निगम ने स्वाइन फीवर से पीड़ित सुअरों को गड्ढे में दबाने की अपील सूअर पालकों से की। कहा कि खुले में फेंकने से यह बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है। नगर निगम ने मुनादी कर सुअरों को अपने बाड़े में ही रखने के निर्देश दिए।

नगर निगम ने दिए जरूरी निर्देश

नगर क्षेत्र के अंतर्गत आमपड़ाव, कौड़िया, झूलाबस्ती सहित भाबर के कई स्थानों पर पशुपालकों ने सूअर पाले हुए हैं। पिछले चार-पांच दिनों में इस संक्रामक बीमारी से क्षेत्र में 75 सुअरों की मौत की सूचना पशुपालन विभाग को मिली। पशु चिकित्साधिकारी डा. बीएम गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि आमपड़ाव समेत कई क्षेत्रों में हुए सर्वे में पशुपालकों ने अब तक 75 पशुओं की मौत की जानकारी दी है। आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत सूअर पड़े होने की जानकारी मिली थी। क्षेत्र का मौका मुआयना कर सुअर पालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Japan Ex PM Shinzo Abe Death : गोली लगने से घायल जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox